बोआरीजोर प्रखंड के मंगरा गांव में आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों की ओर से धूमधाम व विधि-विधान से सोहराय पर्व मनाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने जमकर आनंद लिया और एक-दूसरे के घर जाकर पर्व की शुभकामनाएं दी. आदिवासी महिलाओं ने नृत्य के माध्यम से पर्व का भरपूर आनंद लिया. ग्रामीण आनंद मरांडी ने कहा कि यह पर्व नयी फसल के आगमन की खुशी में मनाया जाता है. घरों की साफ-सफाई के साथ गांव को रंग-बिरंगे पताके से सजाया जाता है. एक सप्ताह तक चलने वाले पर्व का प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण होता है. आदिवासी विधि-विधान से गौशाला की पूजा की जाती है. गांव में स्थित जहेर स्थान पर भी पूजा-अर्चना होती है. पर्व के दौरान मछली पकड़ कर खाने का भी रिवाज है. इस पर्व को भाई-बहन के पर्व के रूप में भी जाना जाता है. बहन कहीं भी हो, पर्व के दौरान अपने भाई के घर अवश्य आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है