ललमटिया थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह द्वारा एक सराहनीय पहल की गयी है. उन्होंने ललमटिया हाट परिसर के निकट स्थित एक स्कूल के प्रांगण में निशुल्क मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था करवायी है. यह स्टैंड विशेष रूप से हटिया के दिन के लिए चालू रहेगा. थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि हाट परिसर से सटे इस क्षेत्र में हाट के दिनों में ग्रामीण अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्ज़ी या अन्य आवश्यक सामानों की खरीदारी करते हैं. इसी दौरान मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आती थीं. इन्हीं घटनाओं पर रोक लगाने हेतु यह स्टैंड खोला गया है, जिसका उपयोग ग्रामीण बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह स्टैंड स्कूल परिसर में स्थित है, जिससे वाहनों की निगरानी अधिक सुगमता से हो सकेगी और चोरी की संभावना काफी हद तक समाप्त हो जाएगी. थाना प्रभारी की इस पहल का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है. पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने इसे एक सकारात्मक और जनहितैषी कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण निर्भीक होकर हटिया में खरीदारी कर सकेंगे और मोटरसाइकिल की सुरक्षा को लेकर अब उन्हें चिंता नहीं करनी पड़ेगी. ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि यदि ऐसी व्यवस्थाएं अन्य स्थानों पर भी की जाएं, तो चोरी जैसी घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है