26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस प्रभारी के राजू व मंत्री दीपिका ने छात्रों से की बातचीत, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

गोड्डा कॉलेज एससी कल्याण छात्रावास का कांग्रेस नेताओं ने किया औचक निरीक्षण

स्थानीय गोड्डा कॉलेज के एससी कल्याण छात्रावास का शुक्रवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और गोड्डा विधायक प्रदीप यादव ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नेताओं ने छात्रावास में चालू निर्माण कार्य का जायज़ा लिया और छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. छात्रों ने शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था सहित कई बुनियादी समस्याओं से नेताओं को अवगत कराया. इस पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और प्रभारी के. राजू ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही. इस मौके पर छात्र नेता रंजीत कुमार ने प्रदेश प्रभारी, मंत्री और विधायक का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति और श्यामल किशोर सिंह भी उपस्थित रहे.

कुशवाहा समाज को पिछड़ा वर्ग आयोग में मिला प्रतिनिधित्व, गोड्डा में खुशी का माहौल

कुशवाहा समाज से आने वाले नरेश वर्मा को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाए जाने पर गोड्डा में हर्ष और उत्साह का माहौल है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता रविंद्र वर्मा ने प्रदेश प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से गोड्डा परिसदन में भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और समाज की ओर से आभार प्रकट किया. रविंद्र वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग में कुशवाहा समाज को प्रतिनिधित्व देना एक न्यायसंगत निर्णय है, जिससे समाज के लोगों में सशक्तिकरण की भावना जगी है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल समाज का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि सरकार की समावेशी नीतियों पर विश्वास भी मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel