प्रतिनिधि, हनवारा. वर्षों से उपेक्षित रहा झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र नरायणपुर का मुख्य मार्ग अब सुधरने वाला है. इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. यह सड़क बिहार के भागलपुर जिले को जोड़ती है. सड़क बन जाने से हनवारा सहित महगामा के लोगों को भी सुविधा होगी. इस सड़क का कायाकल्प होने से यह मार्ग कई मायनों में जनोपयोगी साबित होगा. ज्ञात हो कि सड़क निर्माण की मांग यहां लंबे समय से की जा रही थी, क्योंकि वर्ष भर इस सड़क से गुजरना न केवल कठिन, बल्कि अत्यंत जोखिम भरा था. बड़े वाहनों की आवाजाही ने स्थिति और भी खराब कर दी थी, जिससे यह सड़क पूरी तरह से अनुपयोगी हो गई थी. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर अस्पताल जाने वाले राहगीरों तक, सभी को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता था. सड़क पर जगह-जगह जलजमाव था और बड़े-बड़े तालाबनुमा गड्ढे बन गए थे, जिससे आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने इस सड़क का कायाकल्प कराने का कार्य शुरू कर क्षेत्र की जनता को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है. लोगों ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह को धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है