22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में मैन पावर की कमी दूर करने के लिए मैनेजमेंट के साथ करेंगे बैठक : डीसी

डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, सभी वार्डों में घूमकर ली सुविधाओं की जानकारी

डीसी अंजली यादव द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल का एकाएक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने सदर अस्पताल के सभी पुरूष, महिला व प्रसव वार्ड में जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी श्रीमती यादव द्वारा मरीजों से पूरी जानकारी ली गयी. इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डॉ आकाश, डॉ प्रशांत मिश्रा व डॉ अशोक मेहता आदि थे. डीसी ने नये अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया. वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुईं. बताया कि नया सदर अस्पताल काफी बेहतर बना है. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. साथ ही जहां भी मैन पावर व चिकित्सकों की समस्याएं हैं, उनको दूर करने के लिए अस्पताल मैनेजमेंट के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी. कहा कि कोविड को लेकर भी सरकार के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि कोविड को लेकर जिला प्रशासन कितना तैयार है. इस पर कहा कि कोविड को लेकर जो गाइड लाइन आयेगा, उसका अनुपालन किया जाएगा. लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी उपायों को करने पर बल दिया.

निरीक्षण के बाद डीसी ने किया रक्तदान

वहीं निरीक्षण के उपरांत डीसी अंजली यादव के द्वारा रक्तदान किया गया. रक्तदान कर डीसी ने वोलेंटरी ब्लड डोनेट कार्ड की जानकारी दी. कहा कि यहां का ब्लड बैंक बेहतर है औैर अच्छे तरीके से काम कर रहा है. ब्लड बैंक में जरूरी रोगियों को रक्त भी दिया जा रहा है. बताया कि इस बार ब्लड बैंक द्वारा कार्ड बनाया गया है, जो ब्लड डोनेट करने वाले को आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध करायेगा. लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान किये जाने की अपील की. कहा कि वे भी रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. मालूम हो कि गोड्डा उपायुक्त का प्रभार संभालते ही डीसी श्रीमती यादव का यह पहला निरीक्षण है. डीसी द्वारा तकरीबन पांच-छह दिन पूर्व ही नये डीसी के रूप में गोड्डा का पदभार ग्रहण किया गया है. नये डीसी के निरीक्षण के क्रम में अस्पताल कर्मी मौजूद रहे. हालांकि सिविल सर्जन निरीक्षण के दौरान नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel