26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने पथरगामा में शिक्षा-स्वास्थ्य व विकास कार्यों का लिया जायजा

प्रखंड सह अंचल कार्यालय, पथरगामा पशु अस्पताल व परसपानी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. डीसी सबसे पहले पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पथरगामा पहुंचीं, जहां उन्होंने स्कूल परिसर का जायजा लिया.

स्कूल कक्षा का किया निरीक्षण, छात्रों से पूछे सवालप्रतिनिधि, पथरगामा

गोड्डा की डीसी अंजली यादव ने शनिवार को पथरगामा प्रखंड के दो स्कूलों, चिहारो पहाड़ के साथ पथरगामा अस्पताल, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, पथरगामा पशु अस्पताल व परसपानी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. डीसी सबसे पहले पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पथरगामा पहुंचीं, जहां उन्होंने स्कूल परिसर का जायजा लिया. उन्होंने स्कूल की छात्राओं से पढ़ाई, खान-पान और आवासीय सुविधाओं के संबंध में बातचीत की. साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी छात्राओं से पूछताछ की. इस दौरान विद्यालय में शिक्षिकाओं के क्वार्टर की समस्या एवं खेल मैदान न होने की समस्या से डीसी रूबरू हुई. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद डीसी बालिका उच्च विद्यालय, पथरगामा पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया. स्कूल के कक्षाओं का जायजा लिया. छात्र-छात्राओं से कुछ प्रश्न भी किये. विशेष रूप से कक्षा सात में डीसी ने स्कूल बोर्ड पर छात्रों से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे. इसके साथ ही मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के संचालन के संबंध में भी जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव ने डीसी को स्कूल की दक्षिण दिशा में चहारदीवारी की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि चहारदीवारी नीची होने के कारण शरारती तत्व स्कूल परिसर में आकर सीसीटीवी कैमरों सहित विभिन्न प्रकार की क्षति पहुंचाते हैं. बालिका उच्च विद्यालय से निकलने के बाद डीसी चिहारो पहाड़ पहुंचीं, जहां बने विवाह भवन का निरीक्षण किया और विवाह भवन के संचालन से संबंधित जानकारी बीडीओ नितेश कुमार गौतम से ली. इस दौरान बीडीओ ने चिहारो पहाड़ के विकास और सौंदर्यीकरण से संबंधित कुछ सुझाव भी दिए.

सीएचसी में सीबीसी जांच का किया शुभारंभ

चिहारो पहाड़ से निकलने के बाद डीसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचीं और अस्पताल के ओपीडी, कोल चैन, एमटीसी, प्रसव गृह सहित अस्पताल परिसर का जायजा लिया. अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या और दवा के स्टॉक की जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान से ली. डीसी ने अस्पताल में बन रहे नये भवन को भी देखा और निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिया. इसी क्रम में अस्पताल में कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी) जांच का शुभारंभ किया. अस्पताल से निकलने के बाद डीसी अंचल कार्यालय पथरगामा पहुंचीं और अंचल के कार्यों का निरीक्षण किया. आवश्यक दिशा निर्देश सीओ कोकिला कुमारी को दिए. इसके बाद प्रखंड विकास कार्यालय में मनरेगा, आवास आदि के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. डीसी ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. पशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. पशु अस्पताल के बाद डीसी परसपानी होम्योपैथिक कॉलेज सह अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान डीसी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की, जहां उन्होंने मुख्य रूप से शौचालय की समस्या से अवगत कराया. बताया कि टंकी जाम रहने के कारण शौचालय का ड्रेनेज सिस्टम बाधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel