प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में डीडीसी दीपक कुमार दूबे द्वारा शनिवार को गोड्डा प्रखंड के निपनियां में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) के साथ-साथ पंचायत स्तरीय कर्मी, पंचायत सचिव व कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित थे. डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों में जियो टैग समय पर करने तथा नियमानुसार भुगतान के लिए अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में चेकर का कार्य पंचायत स्तर पर समय पर करने का भी निर्देश दिया गया. इसी क्रम में डीडीसी ने उत्क्रमित उच्च एवं मध्य विद्यालय, निपनियां का निरीक्षण किया. मध्याह्न भोजन की स्थिति, कक्षा में पठन-पाठन की स्थिति एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में पूछताछ की गयी. विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर दो यूनिट अतिरिक्त शौचालय निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया. विद्यालय परिसर में चापाकल खराब पाया गया, जिसे अविलंब मरम्मत कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गोड्डा को निर्देशित किया गया. वहीं डीडीसी ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के अंतर्गत भौतिक रूप से पूर्ण कूप का निरीक्षण किया. उपस्थित लाभुक व ग्रामीणों को कूप से सिंचाई का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया. बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया. कई योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश डीडीसी ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है