24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 घंटे बाद तालाब से निकाला अधेड़ का शव

21 घंटे बाद तालाब से निकाला अधेड़ का शव

प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलगामा पोखर से मरांग बाबू सोरेन (45) का शव 21 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया. यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 3 बजे का है, जब मरांग बाबू शौच के लिए तालाब के पास गया था. बताया जा रहा है कि फिसलने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. शुक्रवार शाम से ही गांव के लोग ट्यूब में हवा भरकर तालाब में उतरकर शव की तलाश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. शनिवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों और सुंदर डैम के गोताखोरों ने तालाब में शव तलाशना शुरू किया. अंततः दोपहर करीब एक बजे गोताखोरों ने शव को तालाब से निकालने में सफलता पायी. शव को देखते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह और थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत की उपस्थिति में शव को गोताखोरों ने तालाब से बाहर निकाला. मृतक मरांग बाबू सोरेन गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उनके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिवार अब चिंतित है. इस दुखद घटना से गांव के लोग शोकाकुल हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी परिवार वालों को आश्वासन दिया कि सरकारी नियम के अनुसार आश्रित को चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी . केदारनाथ सिंह, सीआइ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है . मुकेश कुमार राउत, थाना प्रभारी प्रखंड ओडीएफ घोषित, फिर भी खुले में शौच जा रहे लोग प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. लेकिन, गुणवत्तापूर्ण शौचालय नहीं बनने और निर्माण में अनदेखी के कारण अधिकतर या तो जर्जर हो गये हैं या फिर बंद पड़े हैं. इस कारण लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel