पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. विवाहिता का नाम सावित्री मुर्मू (22 वर्ष) पति देवनारायण मुर्मू है. मृतका देवदांड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव की निवासी है, जबकि मायका केंदुआ है. दोनों के बीच प्रेम विवाह हुआ था और एक बच्चा भी है. जानकारी के अनुसार विवाहिता ने बुधवार की देर शाम ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था. इसके बाद हालत बिगड़ गयी थी. हालत बिगडने के बाद इलाज के लिए पति व अन्य के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. मरने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर थाना को इस बाबत सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस आयी और मृतका के परिजनों का बयान लिया. बताया गया कि किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी थी. इसके बाद विवाहिता ने घर में रखा कीटनाशी दवा का सेवन कर लिया. पुलिस द्वारा लिए गये फर्द बयान को देवदांड़ थाना भेजा जाएगा. शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के जिम्मे सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है