प्रतिनिधि, पथरगामा प्रखंड की माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत श्रीपुर गांव में विवाह भवन निर्माण कराये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है. बताया कि श्रीपुर गांव से आगे उच्च विद्यालय बंदनवार के पास लगभग 17 वर्ष पूर्व सभा मंडली का निर्माण कराया गया था, जो वर्तमान समय में जर्जर हो चला है. पुरानी सभा मंडली के रंग-रोगन की बात तो दूर भवन की छत, दीवार, छज्जे, फर्श अधिकांश हिस्सों में टूट-फूट चुके हैं. दीपनारायण यादव, सत्यनारायण यादव, भोला यादव, राकेश यादव, सुधीर यादव, अनिल सोरेन, मनोरम सोरेन ने बताया कि जर्जर सभा मंडली ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. पहले बैठक, शादी विवाह जैसे कार्यों में सभा मंडली का उपयोग करते थे. पर कई वर्षों से पुराना सभा मंडली विषैले जीवों का बसेरा बन चुका है. गांव में तकरीबन 80 से अधिक घर हैं, जिन्हें बैठक आदि करने के लिए कोई जगह नहीं है. गोड्डा विधायक से ग्रामीणों की मांग है कि श्रीपुर गांव में विवाह भवन का निर्माण करा दिया जाये तो सहूलियत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है