27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमडीहा में सर्विस पथ की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच निर्माण कार्य को रोका

मांग. सकारात्मक पहल होता नहीं देख एक बार फिर मुखिया के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन

अमडीहा में निर्माणाधीन एनएच के पास सर्विस पथ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण जिद्द पर अड़े हुए हैं. इस मुद्दे पर किसी प्रकार का सकारात्मक पहल होता नहीं देख सोमवार को एक बार फिर से ग्रामीण सोनारचक पंचायत के मुखिया कर्ण सिंह के नेतृत्व में निर्माणाधीन एनएच पर धरने पर बैठ गये. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सर्विस पथ बनाये जाने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, लेकिन इस दिशा में कार्य को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. बताया कि अमडीहा, बलियाकित्ता, चंडीचक, योगीचक, द्वारिचक आदि गांवों के ग्रामीणों की मांग है कि निर्माणाधीन एनएच के बगल में पश्चिम की तरफ सर्विस पथ दिया जाये, ताकि ग्रामीणों को आने जाने में सहूलियत हो सके.

सर्विस रोड नहीं बनने से बच्चों को स्कूल जाने में होगी परेशानी

बताया कि उपरोक्त गांवों के ग्रामीणों के बच्चे को स्कूल जाने, लोगों को बाजार जाने के अलावा श्मशान घाट तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बताया कि सपिन नदी पुल से लेकर लसोतिया गांव पुल तक यथाशीघ्र सर्विस पथ का निर्माण किया जाये. ग्रामीणों ने बताया कि इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में भी दो दिन निर्माणाधीन सड़क कार्य को रोका था, जहां जाम की सूचना पर एनएच के कर्मी पहुंचे थे और मुखिया की मौजूदगी में ग्रामीणों से वार्ता कर जाम को हटवाया था.

तीसरी बार आंदोलन करने को मजबूर हुए ग्रामीण : मुखिया

मुखिया कर्ण सिंह ने बताया कि एनएच के प्रोजेक्ट मैनेजर के लिखित आश्वाशन के बाद जाम को हटा लिया गया था, किंतु सर्विस पथ बनाये जाने का कार्य अब तक चालू होता न देख ग्रामीण तीसरी बार सड़क पर उतरकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने को मजबूर हो गए हैं. बताया गया कि शनिवार को ग्रामीणों ने सर्विस पथ निर्माण की मांग को लेकर एक लिखित आवेदन पथरगामा सीओ को भी दिया था, जिस पर सीओ कोकिला कुमारी से पूछे जाने पर सीओ द्वारा बताया गया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने गोड्डा एसी को दी है. मौके पर पूर्व जिप सदस्य फूलकुमारी देवी, देवनंदन महतो समेत सैकड़ों महिला, पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel