पथरगामा जिला टास्क फोर्स, खनन विभाग, स्थानीय पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद थाना क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मालूम हो कि शुक्रवार को दिन के उजाले में की जा रही अवैध बालू ढुलाई का भंडाफोड़ तब हुआ, जब पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी सुबह को क्षेत्र भ्रमण पर निकलीं थी. इस दौरान सनातन मोड़ के समीप सीओ ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पार होते देखा. यह देख सीओ ने अपने गार्ड व चौकीदार के साथ ट्रैक्टर को रोका व चालक से चालान की मांग की. किंतु चालक द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इस पर सीओ ने जैसे ही ट्रैक्टर को जब्त करने की बात कही, वैसे ही दर्जनों की संख्या में बालू माफिया व दबंग स्थल पर पहुंच गये और जब्त किये गये बालू ट्रैक्टर को सीओ की गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास करने लगे.
तनावपूर्ण स्थिति के बाद सीओ ने थाना प्रभारी को दी जानकारी
स्थिति तनावपूर्ण होता देख सीओ ने पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार को मोबाइल पर मामले की सूचना देते हुए पुलिस भेजे जाने की बात कही. सीओ के सूचना के कुछ देर बाद पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक ज्योति तिवारी दलबल के साथ स्थल पहुंचे व ट्रैक्टर को जब्त कर पथरगामा थाना लाया. इधर स्थल पर जमा भीड़ का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया. हालांकि चालक का मोबाइल सीओ ने जब्त कर पुलिस के जिम्मे सौंप दिया है. बता दें कि जब तक पुलिस स्थल पर नहीं पहुंची थी, तब तक सीओ स्थल पर ही डटी रही व दबंगों को ट्रैक्टर अपनी गिरफ्त से छुड़ाने नहीं दिया. इधर इस मामले को लेकर सीओ ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर भीड़ जुटकर ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास करने वाले चकवा निवासी संजीव कुमार मांझी रजवार एवं कुणाल नामक व्यक्ति समेत अन्य के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. खबर लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज की कार्रवाई की जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है