गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय मे संविधान बचाओ रैली की सफलता को लेकर बैठक की गयी. जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि गोड्डा कॉलेज मैदान में संविधान बचाओ रैली को लेकर पूरी तरह से सहमति बन गयी है. 20 मई को दिन के 03 बजे रैली के दौरान बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने अपनी ओर से पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल हाेकर ऐतिहासिक भीड़ इकट्ठा करने का काम करें. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा रची जा रही साजिश का जवाब देना है. इस दौरान जगधात्री झा, प्रियव्रत झा, विनय ठाकुर, अभय जायसवाल, जुगनू अली, राजेंद्र आजाद, सुशीला देवी, अकबर अली, मेहबूब अंसारी, इब्राहिम अंसारी, सोनी सिंह, राजेश कुमार, विकास सिंह, नवल साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है