22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हितबंध व्यक्तियों को जारी करें नोटिस, ताकि यथाशीघ्र हो भुगतान

विकास योजनाओं को मिलेगी गति, डीसी ने भू-अर्जन मामले को लेकर की समीक्षा

गोड्डा समाहरणालय स्थित कार्यालय में भू-अर्जन से संबंधित मामलों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. डीसी जीशान कमर ने भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति के साथ जिले में सड़क और रेलवे लाइन निर्माण की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि, भवन संपदा पर अपनी बातों को रखा. साथ ही मार्ग में पड़ने वाले रैयती व गैर वन भूमि में अवस्थित वृक्षों के साथ सभी हितबंध को राशि भुगतान किये जाने की दिशा में कार्रवाई पर चर्चा किया. इस दौरान मुख्य रूप से महागामा-हंसडीहा एनएच-133 परियोजना पर चर्चा की गयी. ऐसे मामले से जुड़े हितबंध व्यक्तियों को नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देश भी दिया गया, ताकि भुगतान की राशि यथाशीघ्र दी जा सके. ऐसे पूरी हो चुकी परियोजनाओं में अधिग्रहित भूमि एवं भवन संपदा के हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम सहित भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

बॉक्स में

सुंदरपहाड़ी प्रखंड के विकास को लेकर की बैठक

गोड्डा के आकांक्षी प्रखंड सुंदरपहाड़ी में विकास कार्यक्रम को लेकर बीडीओ मोनिका बस्की ने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार पर चर्चा की गयी. इस दौरान सभी एनजीओ द्वारा प्रखंड में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी साझा की गयी. पिरामल फाउंडेशन द्वारा मैत्री परियोजना के तहत चयनित डेमो स्कूल के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. एनजीओ को चयनित स्कूलों में छात्रों के सीखने के परिणामों को बढ़ाने हेतु नवीन गतिविधियां शुरू करने एवं छात्रों के सीखने की समझ को बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक तरीके अपनाने के निर्देश दिया गया. बैठक में पिरामल फाउंडेशन, प्रदान, साथी के अलावा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel