27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरू के जन्मदिन पर सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बांटा गया कंबल

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया गया

झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया गया. जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केक काटकर उनके लंबी उम्र की कामना की गयी. शनिवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सदर अस्पताल के मरीजों के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस क्रम में केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रवक्ता राजेश मंडल ने कहा कि उनके लिए बड़े गौरव की बात है कि राज्य के मनीषी का जन्मदिन मनाया गया है. कहा कि उनके संघर्षों के कारण आज राज्य के गरीब असहाय लोगों को विकसित होने का मौका मिला है. इस दौरान सभी ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने कहा कि जिस तरह से गुरु जी का आशीर्वाद हमलोगों को मिलता रहा है, आगे भी लंबे समय तक मिलता रहे. इस दौरान जिला सचिव मो अजीमुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, झामुमो नेता प्रेम नंदन कुमार, बालमुकुंद महतो, चंदन हेम्ब्रम, मो फिरदौस आलम, मो अंसार आलम, संतोष कुमार, शिव शंकर मंडल, रमन कुमार, मो शेख मिन्हाज, रोहित राज किस्कू, लम्बोदर महतो, अकीदत अंसारी, सलामुद्दीन अंसारी, पुरुषोत्तम मंडल, दीपक कुमार टुडू, परमानंद मंडल, विक्की राजहंस, विजय कुमार महतो, मो बड़कू, अवध किशोर हांसदा, श्यामल रामदास, राजू हंसदा, बिट्टू यादव, पवन यादव, मो इरफान आलम, शमशाद अंसारी, राज कुमार दास आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel