23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा में गलत डिमांड न निकालें, समय पर हो काम : डीडीसी

डीडीसी ने गोड्डा प्रखंड अंतर्गत के अमरपुर के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया

गोड्डा. डीडीसी ने गोड्डा प्रखंड अंतर्गत के अमरपुर के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान बीडीओ दयानंद जायसवाल, मुखिया, बीपीओ (मनरेगा) एवं प्रखण्ड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण) के साथ पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा की गयी. इस क्रम में पंचायत अंतर्गत कार्यान्वित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गयी. कार्यान्वित योजनाओं को नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सख्त निर्देश दिया कि मनेरगा में गलत डिमांड न निकाला जाये. प्रखंड एवं पंचायत में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता बरती जाय. अबुआ आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों में मनेरगा के अभिसरण से क्रमशः 95 व 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान नियमानुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित मनरेगा अन्तर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कूप व बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमी को दूर करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत चयनित संवेदकों से समन्वय स्थापित कर जल्द सामग्री एवं पौधों का पंचायतवार आपूर्ति कराते हुए गड्ढे भरने का निर्देश दिया. ताकि समय पर पौधा लगाया जा सके. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र, अमरपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान आउटडोर पंजी, दवा स्टॉक, वितरण पंजी के साथ-साथ उपलब्ध दवा की जांच की. आंगनबाड़ी केंद्र, अमरपुर ऊपरटोला का निरीक्षण किया. केंद्र के सुचारू रूप से संचालन करने की बात कही. डीडीसी ने अमरपुर में जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया. केंद्र में संधारित पंजी की जांच की. उठाव किये गये एवं वितरित सामग्रियों का मिलान किया. निर्धारित मात्रा में अनाज वितरण करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel