मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता द्वारा शनिवार की सुबह गोड्डा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यों को देखा. स्टेशन पर बने बेंच आदि की जर्जर हालत पर डीआरएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए ठीक कराये जाने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया. इसके अलावा डीआरएम ने रामनगर के समीप बन रहे ब्रिज को डबल कराये जाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने नवनिर्मित निफ्ट व एक्सीलेटर को भी देखने नीचे पहुंचे. बताया कि जल्द ही दोनों को आमजनों के परेशानियों को देखते हुए चालू कर दिया जाएगा. अधिकारियों को इसमें लगी कमियों को ठीक करने का निर्देश दिया. इसके अलावा स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग सहित शौचालय व नाले आदि की स्थितियों को देखा. इसको आमजनों की परेशानियों को देखते हुए ठीक कराये जाने को कहा. इसके अलावा डीआरएम द्वारा नये बनाये गये सड़क की हालत को भी देखा. सड़क को दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन के तहत बनायी गयी सड़क जहां-तहां धंस गयी है. ऐसे में दुरूस्त कराये जाने का निर्देश डीआरएम ने दिया.
वाशिंग पिट के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
वहीं डीआरएम द्वारा वाशिंग पिट के कार्यों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम काम से संतुष्ट हुए. बताया कि यहां जब तक वाशिंग पिट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक नयी ट्रेनों के विस्तार को लेकर सोचा नहीं जा सकता है. देवघर के लिए सीधी ट्रेन के परिचालन पर कहा कि यह मामला आसनसोल डिविजन का है. इस पर वे बात करेंगे. कहा कि उनका यह निरीक्षण यात्री सुविधाओं के विस्तार को देखते हुए किया गया है. बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में काम किया जा रहा है. बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत अगले दो-चार महीने में बचे कामों को पूरा कर लिया जाएगा. डीआरएम के साथ रेलवे के कई अधिकारी थे. बताया कि विकलांग जनों को सुविधा पहुंचाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिये गये हैं, ताकी वाहन पकडने में असुविधा नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है