महागामा के प्रमुख व्यापारिक स्थल बसुवा चौक पर नगर पंचायत की लापरवाही के कारण सड़क के फुटपाथ पर बह रहे गंदे नाले के पानी ने स्थानीय लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. पिछले छह महीनों से निरंतर इस नाले की सफाई नहीं होने से कीचड़ और बदबू से गुजरना लोगों के लिए मुशकिल हो गया है. बरसात के मौसम में हालात और भी विकट हो गये हैं. स्थानीय दुकानदार कन्हैया शुक्ला, सचिन कुमार, संजय कुंवर, बोधी यादव, सनी कुमार, विकास कुमार, राजेश यादव, जयराम साह सहित कई लोगों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क के किनारे फैला हुआ है. नगर पंचायत द्वारा कुछ सप्ताह पूर्व औपचारिक तौर पर सफाई की गयी, लेकिन उसका कोई प्रभावी परिणाम नहीं दिखा. गंदे पानी और बदबू के कारण ग्राहक दुकानों तक आने में हिचकिचा रहे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. कई बाइक सवार भी फिसलकर चोटिल हो चुके हैं.
चापाकल के आसपास कचरा और गंदगी से स्वास्थ्य संकट
नजदीक के चापाकल क्षेत्र में कूड़ा-करकट और सड़ांध के ढेर जमा है, जहां से लोग पीने का पानी भरते हैं. यह स्थिति गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को न्योता दे रही है और स्थानीय लोगों में भारी चिंता का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की उदासीनता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बरसात से पहले समय रहते नाले की सफाई कर दी जाती, तो यह समस्या इतनी विकराल नहीं होती. दुकानदारों और ग्रामीणों ने कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार से नाले की सफाई के लिए स्थायी और प्रभावी व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है