बोआरीजोर प्रखंड के बाघमारा बोआरीजोर एवं दलदली गोपालपुर गांव में सहकारिता विभाग द्वारा किसान का अनाज खरीद कर रखने के लिए लाखों रुपये की लागत से लैंपस केंद्र बनाया जा रहा है. इसमें संवेदक की मनमानी चरम सीमा पर है. घटिया ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर ईंट को जोड़ा जा रहा है. मकान बनते ही दरार आना भी शुरू हो चुका है. जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने बताया कि विभाग की लापरवाही से संवेदक द्वारा घटिया भवन का निर्माण हो रहा है. संवेदक खुद से भवन निर्माण कार्य नहीं कर दूसरे से कार्य कर रहा है. इससे भवन निर्माण मैं काफी अनियमितता हो रही है. जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय नाग ने कहा कि भवन निर्माण की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है