26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

पर्व के दौरान सभी लोग आपसी भाईचारे का दें संदेश

ठाकुरगंगटी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल ने भी शिरकत किया. इस उपरांत बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. उपस्थित सभी को बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि इस तरह के पर्व के आगमन पर हम सभी एकत्रित होकर आपस में बैठकर अपनी अपनी सुझाव को साझा करते है. सभी से अपील है कि पर्व के दौरान सभी लोग आपसी भाईचारे का संदेश दें, ताकि इस प्रखंड का नाम रौशन हो और एक-दूसरे को इससे अच्छी संदेश का मौका मिल सके. थाना प्रभारी श्री सिंह ने सबसे पहले होने वाली पर्व के दौरान कुर्बानी की जानकारी ली. कहा कि तीन दिनों के कुर्बानी में प्रेम प्रतीक के साथ पर्व का समापन करें. किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार पर ध्यान नहीं दे. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचें. एक बात का ध्यान रहे कि प्रतिबंधित मांस का इस्तेमाल नहीं हो. उन्होंने उपस्थित सभी से बारी-बारी से होने वाली पर्व की जानकारी ली. कहा कि हर मामले में पुलिस प्रशासन आपके साथ है. सिर्फ सहयोग की उपेक्षा है, ताकि एक अच्छा संदेश जाये. इस दौरान प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, कुर्बान अली कासमी, शेख वाहिद, संतोष आनंद, शेख साहिल,मुनेश्वर प्रसाद मंडल,रविंदर प्रसाद महतो थाना की ओर से घनश्याम राय, अवधेश कुमार सिंह,नागेंद्र पांडेय,प्रेम प्रकाश सहित आदि मौजूद थे. —————————————– पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले व्यक्ति पर होगी कठोर कार्रवाई : ध्रुव तस्वीर-37शांति समिति की बैठक की प्रतिनिधि, बोआरीजोर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ दिनों के बाद मुस्लिम भाइयों का बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. शांतिपूर्वक पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा शांति भंग करने की कोशिश किया गया. पुलिस कठोर कार्रवाई करेंगी. बकरीद का पर्व भाईचारा का संदेश देता है. क्षेत्र में शांति बनाये रखने का जिम्मेवारी सभी को है. सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. अफवाह फैलाया जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उपस्थित प्रमुख जशनिता हेंब्रम ने कहा कि शांति बनाना सभी समुदाय के लोगों की जिम्मेवारी बनती है. सभी पर्व का महत्व होता है. पर्व हमेशा शांति का संदेश देता है. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, अरविंद साह, भारत यादव, शैलेंद्र कुमार, मनोज मरांडी, दीनबंधु मंडल, अकमल अंसारी, दिलीप टुडू, भागो मरांडी, मिस्त्री हांसदा, दिलीप मंडल, क्लाइमेट सोरेन, गणेश मड़ैया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel