21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल कोल परियोजना के कर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई

कार्य कुशलता, समर्पण और अनुभव से परियोजना को मिली बेहतर दिशा

राजमहल कोल परियोजना के इलेक्ट्रीशियन कार्यालय में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारी बच्चा मुर्मू को रविवार को एक सादे किंतु भावनात्मक समारोह में अंगवस्त्र और माला पहनाकर विदाई दी गयी. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने उनके दीर्घकालीन योगदान को सराहा. कोलवरी मैनेजर रवि कुमार ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चा मुर्मू ने परियोजना में लगभग 39 वर्षों तक सेवा दी, जो अपने आप में एक प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि इनकी कार्य कुशलता, समर्पण और अनुभव से परियोजना को बेहतर दिशा मिली है. परियोजना क्षेत्र में उनके कार्यों की व्यापक प्रशंसा रही है. रवि कुमार ने यह भी कहा कि सेवाकाल की समाप्ति एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन जिन कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय होता है, उन्हें हमेशा याद किया जाता है. उन्होंने नये कर्मियों को बच्चा मुर्मू से प्रेरणा लेने की सलाह दी. बच्चा मुर्मू ने इलेक्ट्रीशियन क्षेत्र में अपनी दक्षता और मेहनत से सभी का दिल जीता कोयला खनन और डिस्पैच कार्यों में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा. उनके सहयोग से परियोजना के कार्यों में गुणवत्ता और निरंतरता बनी रही. विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना की और उनके जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर प्रियांदु रंजन, रामसुंदर महतो, विनोद सिंह, शांति हांसदा, पक्कू किस्कू, ताला बिटी मरांडी सहित अन्य कर्मचारी व सहयोगी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel