पथरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा के पीछे गली में सोमवार को 440 वोल्ट का विद्युत तार टूटकर सड़क पर गिर गया. इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में डीएमएफटी मद से आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तुलसीकित्ता-1 का भवन निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण स्थल के पास एक पेड़ की टहनी भवन की छत के करीब पहुंच गयी थी, जिसे संवेदक द्वारा काटा जा रहा था. इसी दौरान टहनी कटकर पास से गुजर रहे 440 वोल्ट के तार पर जा गिरी, जिससे तार टूटकर सड़क पर गिर गया. जिस सड़क पर तार गिरा, वह ट्यूशन पढ़ने जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है. तार गिरते वक्त भी कई बच्चे वहां से गुजर रहे थे, लेकिन सौभाग्यवश कोई घायल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि टहनी काटने से पूर्व बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवानी चाहिए थी. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल कार्यालय के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है