बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जूनियर इंजीनियरों की बैठक बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास और अंबेडकर आवास की योजनाएं चल रही हैं, लेकिन आवास निर्माण की प्रगति काफी धीमी है. लाभुकों के खाते में राशि पहुंचने के बावजूद निर्माण कार्य में तेजी नहीं आयी है. साथ ही जियो टैगिंग में देरी के कारण दूसरी किस्त जारी नहीं हो पा रही है. बीडीओ ने पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि वे लाभुकों के घर जाकर आवास निर्माण के प्रति जागरूकता और प्रेरणा दें ताकि कार्य में तेजी लायी जा सके. इसके अलावा उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की भी समीक्षा की और सभी से नजरी नक्शा जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय को जमा करने को कहा. मनरेगा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ने के लिए भी उन्होंने विशेष रूप से कहा. साथ ही 15वें वित्त आयोग से ग्रामीणों को अधिकतम लाभ पहुंचाने वाली मूलभूत योजनाओं के चयन का निर्देश दिया गया. बैठक में परियोजना पदाधिकारी कौशिक कुमार झा, बीपीओ संजीव कुमार, तारीक अजीज, सहायक अभियंता नितेश कुमार, जूनियर इंजीनियर आशीष रंजन, आनंद मरांडी, राहुल कुमार, सत्यनारायण यादव, गरीब हरिजन, शशिधर यादव, संतोष मंडल, योगेंद्र पासवान, अजय कुमार, संजीव कुमार, समरेंद्र कुमार, अब्दुल हलीम, मुजाहिद अनवर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इस बैठक से प्रखंड में विकास योजनाओं को गति देने और किसानों, ग्रामीणों के हित में बेहतर कार्य सुनिश्चित करने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है