24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा से रघुनाथपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण का शिलान्यास

इंजीनियरिंग कॉलेज के सत्र आरंभ और मेडिकल कॉलेज की घोषणा

पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत चतरा से रघुनाथपुर तक पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत बनने वाली फोरलेन सड़क का विधिवत शिलान्यास विधायक प्रदीप यादव ने किया. यह सड़क इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए लगभग 10 किलोमीटर लंबी होगी. इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यह सड़क वर्षों पुरानी जन मांग थी, जिसे जनता के आशीर्वाद और सतत प्रयासों से अब पूरा किया जा रहा है. आगामी आठ माह के भीतर यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने बताया कि चतरा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आगामी सत्र से तीन फैकल्टी में पढ़ाई शुरू की जाएगी, जिसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. कॉलेज में प्रिंसिपल और प्रोफेसरों की नियुक्ति भी शीघ्र की जाएगी. इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभाग के मंत्री से भी चर्चा की है. प्रदीप यादव ने आगे घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी की जाएगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे. मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, अजीत महात्मा, हरे कृष्णा मंडल, चमकलाल मंडल, बोलबम कुमार, पिंटू गुप्ता, जिप सदस्य चुंडा मरांडी, अर्जुन शाह, मुकेश मुर्मू, माइकल मुर्मू, अरुण शाह, गणेश शाह, उमेश भगत, मनोज यादव, अनिरुद्ध मंडल, मनोरंजन मंडल, शिवशंकर पांडे, हसन अंसारी, शैलेंद्र यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel