26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात में कीचड़मय बनीं लसोतिया की सड़क

27 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क पर आज भी ग्रामीणों को पांव गीला कर चलना मजबूरी

पथरगामा प्रखंड के तरडीहा मुख्य मार्ग के मोड़ से मांछीटांड़ पंचायत अंतर्गत लसोतिया गांव जाने वाली मुख्य पीसीसी सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है. बरसात के मौसम में यह सड़क पूरी तरह कीचड़ और गंदे पानी से भर जाती है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लसोतिया गांव में एनआरइपी गोड्डा और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत ₹27 लाख 23 हजार 100 की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था, पर स्थिति यह है कि आज भी ग्रामीणों को नंगे पांव कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है.

नाला जाम, सड़क पर जमा है गंदा पानी

सड़क के किनारे नाला तो बनाया गया है, पर उस पर ढक्कन नहीं है और नाले की नियमित सफाई नहीं होने के कारण वह जाम हो चुका है. नाले का गंदा पानी अब सड़क पर बह रहा है और लगातार पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. ग्रामीणों को मलेरिया जैसी बीमारियों का भय सताने लगा है. सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चलना तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है. बरसात में यह सड़क छोटे तालाब का रूप ले लेती है. स्थानीय निवासी मिथलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, मुन्ना राय, शशि सौरव, रिंकू आदि ने बताया कि इस मार्ग से होकर मुसहरी टोला, कसियातरी और रमड़ो गांव तक आवागमन होता है. लेकिन वर्तमान में यह सड़क कच्चे रास्ते जैसी प्रतीत हो रही है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है. सड़क की मरम्मत, नाले की सफाई और ढक्कन लगवाना अब जरूरी हो गया है ताकि लोग सुरक्षित और साफ-सुथरे रास्ते से आवागमन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel