23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स और एफपीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल, समय पर उर्वरक न मिलने से होती है फसल को क्षति

किसानों को समय पर मिले उर्वरक विषय पर प्रतापपुर के किसानों ने रखे विचार

मेहरमा प्रखंड के तुलाराम भुस्का पंचायत अंतर्गत प्रतापपुर गांव में पंचायत की मुखिया मौसम देवी के आवास पर प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि पवन मिश्रा ने की. इस दौरान किसानों को समय पर मिले उर्वरक के विषय पर किसानों ने अपने विचार व्यक्त किये. अपनी व्यथा सुनाते हुए किसानों ने कहा कि उर्वरक की किल्लत बड़ी समस्या बनी हुई है. संवाद के दौरान पंचायत के विभिन्न किसानों राजू कुमार मंडल, लालू कुमार भगत, ललित कुमार, सच्चा प्रेम राम, उमेश यादव, पूरण राम, रमेश्वर हरिजन, शनिचर यादव, जेठन दास तथा दिनेश दास ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं. किसानों ने बताया कि खेती के दौरान उन्हें सबसे अधिक परेशानी खाद व उर्वरकों की अनुपलब्धता से होती है. समय पर डीएपी, यूरिया और पोटाश नहीं मिलने से फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों का आरोप था कि सरकार की ओर से चलायी जा रही पैक्स और एफपीओ प्रणाली अब केवल वसूली का अड्डा बनकर रह गयी है. किसानों को इन संस्थाओं से कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी भी किसानों को समय से नहीं दी जाती, जिससे वे लाभ से वंचित रह जाते हैं. किसानों ने यह भी बताया कि सरकारी स्तर पर समय पर उर्वरक नहीं मिलने के कारण उन्हें बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ती है. इससे खेती की लागत बढ़ जाती है और लाभ घट जाता है. उन्होंने मांग किया कि राज्य सरकार द्वारा धान, गेहूं, सरसों सहित सभी बीज और खाद समय पर उपलब्ध कराये जायें. किसानों ने सुझाव दिया कि प्रत्येक प्रखंड में खोले गये पैक्स का संचालन पारदर्शी तरीके से हो तथा किसानों को इसका सही लाभ सुनिश्चित किया जाये. समय पर खाद की आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन नवनीत कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel