महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी केंद्र में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कुल 350 किसानों के बीच अरहर और उड़द बीज का वितरण किया गया. इस दौरान बीटीएम सुनील कुमार ने बताया कि बीज वितरण का उद्देश्य किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराना और खरीफ मौसम में दलहनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाना है. बीटीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज वितरण ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी सिस्टम के तहत संचालित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत भांजपुर, दियाजोरी, हनवारा, कोयला और करणु पंचायतों के किसानों को चार-चार किलो के अरहर और उड़द बीज का पैकेट उपलब्ध कराया गया. बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से किसानों की जानकारी का सत्यापन करते हुए उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है.इस दौरान प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी शशि शेखर सिंह ने किसानों को बीज की गुणवत्ता, उसकी समय पर बुवाई, और आधुनिक खेती की तकनीकों की जानकारी दिया. उन्होंने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की और उन्हें जागरूक किया कि वे समय पर बीज बोकर अच्छी उपज प्राप्त करें. इस अवसर पर उप प्रमुख निशा खातून, दियाजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है