झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग, रांची की अनुशंसा के आलोक में झारखंड राज्य गृह एवं कारा विभाग द्वारा भेजे गये नामों के आधार पर गोड्डा जिले के चिह्नित आंदोलनकारियों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये. यह सम्मान समारोह जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिराज एवं झामुमो जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेम नंदन कुमार ने संयुक्त रूप से आयोजित किया. प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से उर्मिला देवी, कांति मांझी, रघुनंदन मंडल और सुरेश मंडल शामिल थे. प्रो. कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार उन सभी लोगों को आंदोलनकारी माना गया है, जो जेल नहीं गये पर रैलियों में डुगडुगी बजाने, गीत गाने या लेखनी के माध्यम से आंदोलन को प्रोत्साहित करते थे. गोड्डा जिले में अब तक कुल 597 आंदोलनकारियों को चिन्हित किया जा चुका है और सभी को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर झामुमो गोड्डा प्रखंड अध्यक्ष यूसुफ अंसारी, सचिव संतलाल सोरेन, जिला समिति सदस्य भावेश रौशन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है