27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल प्रतियोगिता में मेडी क्लीनिक कुरमा टीम ने जीती सीरीज

पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव के हाथों प्रथम पुरस्कार नकद 15 हजार रुपये

बसंतराय प्रखंड के कैथिया पंचायत अंतर्गत शाहपुर बेलडीहा गांव में यूनियन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मौके पर मुख्य अतिथि राजद के प्रधान महासचिव सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को मेडी क्लिनिक कुरमा बनाम बीएफसी महागामा के बीच खेला गया. 30 मिनट के इस खेल में मेडी क्लीनिक कुरमा ने बी एफ सी महगामा को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव के हाथों प्रथम पुरस्कार नकद 15 हजार रुपये दिया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम को जिप सदस्य एहतेशाम उल हक एवं प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद के हाथों 10 हजार रुपये दिया गया. बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतिम छोर पर अवस्थित शाहपुर गांव न सिर्फ खेलकूद के माध्यम से लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है, बल्कि यहां बिहार एवं झारखंड के नामी-गिरामी सूफी संतों में से एक सैयद शगुना शाह रहमतुल्लाह का संदेश भी हिंदू मुस्लिम के दिलों को जोड़ने वाला रहा है. पूर्वजों से यह धरती राष्ट्रीय एकता, अखंडता, अमन और शांति का संदेश देता रहा है. श्री यादव ने गोड्डा विस के लिए कई योजनाओं को पूरा करने की बात कही. कहा कि सड़क सहित स्टेडियम का निर्माण उनकी पहल पर होगा. मौके पर मुखिया मो आलमगीर आलम, राजद नेता धनंजय यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो आलमगीर आलम, आयोजन समिति के रफी अमीन, मो खुसतर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel