28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव प्रभात मिशन स्कूल का सादिक बना पथरगामा का टॉपर

मेहरमा के चार बच्चों ने टॉप टेन में बनायी जगह

मो सादिक अहमद ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है. वह नव प्रभात मिशन स्कूल का छात्र है. हालांकि सादिक का परीक्षा फार्म पथरगामा के जनजातीय उच्च विद्यालय से भरा गया था. इसलिए सादिक पथरगामा का टॉपर है. मिली जानकारी के अनुसार सादिक अहमद को 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यालय के निदेशक प्रेम नंदन मंडल ने सादिक की सफलता पर प्रसन्नता जतायी है. कहा कि सादिक जिले का शान है और उसके रिजल्ट पर काफी खुशी मिली है. सादिक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. बताया कि इस सफलता में विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण है. सादिक के बेहतर प्रदर्शन से पिता मो शमशेर अंसारी, माता फरजाना बेगम समेत परिजनों ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

मेहरमा के तीन छात्रों ने जिला टॉप टेन में बनायी जगह

10वीं की परीक्षा में मेहरमा के तीन छात्रों ने जिले के टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. तीनों मेहरमा प्रखंड के राम सुंदर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा का छात्र है. जिला टॉप टेन में चौथा व पांचवें व सातवां स्थान पर रहकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. युवराज सिंह ने टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त किया है. युवराज ने इसका श्रेय अपने गुरु के साथ पिता ललन कुमार सिंह, माता अनुराधा देवी व दादा-दादी को दिया है. युवराज ने बताया कि आगे सिविल परीक्षा की तैयारी करेगा. इसके अलावा जिले के पांचवें स्थान पर रहने वाले सूरज कुमार हैं. सूरज आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है. वहीं सातवें स्थान पर मो सारिक आलम रहा. सारिक ने इसका श्रेय नाना मो सदरुद्दीन, पिता मो अब्बास, माता शहनाज खातून को देते हुए बताया कि डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना लक्ष्य है. 10वें स्थान पर आदित्य कुमार रहा. आदित्य ने इसका श्रेय पिता उपेंद्र रजक, माता रीना देवी को दिया है. बताया कि वह आगे पढ़कर आईएएस या फिर आईपीएस बनने की चाहत रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel