एक आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
प्रतिनिधि, बोआरीजोर (गोड्डा) : ललमटिया थाना अंतर्गत हरखा गांव में ब्रिज के पास शनिवार को राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र की रहनेवाली 30 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता ने भोराय भादो टोला गांव के सादिक अंसारी एवं ललमटिया हटिया गांव निवासी नाजीर अंसारी पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला कराया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सादिक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि शनिवार को वह ललमटिया चौक पर बस से उतर कर अपने दोस्त जीतन हेंब्रम के साथ उसके घर करमाटांड़ जा रही थी. तेज धूप रहने के कारण हरखा ब्रिज पर वे दोनों बैठ गये. इस दौरान दोनों आरोपी उनके पास आकर मारपीट करने लगा. इसके बाद जीतन के साथ मारपीट कर उसे चाकू का भय दिखाकर भगा दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने पीडिता को खींचकर जंगल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़िता ने हरखा गांव के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीण ने तत्परता दिखाते हुए एक अभियुक्त सादिक अंसारी को पकड़ लिया. आवेदन में यह भी बताया कि दोनों आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस संबंध में बोआरीजोर थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पुलिस सामूहिक दुष्कर्म एवं एससी-एसटी का मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दूसरे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रहा है .थाना परिसर में आदिवासियों ने किया हंगामा
इस घटना के बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीण प्रमोद हेंब्रम ने बताया कि आदिवासी बहन बेटी के साथ लगातार शोषण हो रहा है. अभियुक्त को ग्रामीण ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया है. इन मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.तसवीर-21 हंगामा करते आदिवासी लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है