25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में बनायें भाजपा की सरकार : डॉ निशिकांत दुबे

गोड्डा सांसद पहुंचे मेहरमा, कसबा में की बैठक

गोड्डा के सांसद सह भाजपा के झारखंड चुनाव के स्टार प्रचारक डॉ निशिकांत दुबे ने मेहरमा प्रखंड के कसबा गांव के आलोक झा की फैक्ट्री में बैठक की. सांसद डॉ दुबे के साथ प्रत्याशी अशोक कुमार भगत मुख्य रूप से शामिल हुए. श्री दुबे ने बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनायें. सरकार बनने पर विकास पूरी रफ्तार से होगी. उन्होंने कहा कि मेहरमा के लोगों को जल्द ही सौगात मिलेगी. अब तीन घंटे में मेहरमा से रांची तक का सफर कर सकेंगे. रांची से साहेबगंज तक छह लेन सड़क की स्वीकृति मिली है, जो मेहरमा से ही गुजरेगी. पांच वर्ष पहले जिस रेल लाइन को देखा जाना था. राज्य की महागठबंधन सरकार की वजह से अब तक सफल नहीं हो पाया. प्रधानमंत्री का तोहफा ही समझा जाये कि पूरी राशि उनके द्वारा दी गयी, ताकि रेल के काम को पूरा किया जा सके. कहा कि सैनिक स्कूल के लिए सरकार जमीन नहीं दे रही है. सरकार बनने पर स्कूल के लिए जमीन मिल सकेगी. वहीं इत्र पार्क के जल्द चालू किये जाने की बात डॉ दुबे ने कही. कहा कि खरखोदिया में जल्द ही डेयरी फार्म खोला जायेगा. महागामा में मेडिकल कॉलेज भी खुलेगा. धान की खरीदारी प्रति क्विंटल 2100 रुपये की दर से खरीदी जायेगी. गोगो दीदी के तहत 21 सौ रुपये हर माह खाते में आ जायेगा. इस दौरान बदरी भगत, अरुण राम, बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel