27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एमपी फंड से 14 स्थानों पर बनेंगे विवाह भवन, लाइब्रेरी व जिम

सांसद ने डीसी को अनुशंसा करते हुए कहा है कि इस दौर में 'द हब' बढ़ते क्षेत्र के लिए एक उपयुक्त सामुदायिक केंद्र है, जो इसकी बढ़ती आर्थिक और सामाजिक शक्तियों को दर्शाता है

गोड्डा संसदीय क्षेत्र के 14 स्थानों पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे के एमपी फंड से ‘द हब’ के रूप में विकसित किया जायेगा. ‘द हब’ में एक ही कैंपस में विवाह भवन, लाइब्रेरी व जिम बनेंगे. विवाह भवन पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा. प्रत्येक’द हब’ के कैंपस बनाने में ढाई करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. एक हब में 35 हजार वर्गफीट भूमि की आवश्यकता होगी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर डीसी को एमपी फंड से ‘द हब’ को विकसित करने के लिए अनुशंसा की है.

इनमें देवघर जिले में घोरमारा, सोनारायठाढ़ी, करौं, बसकुप्पी, देवीपुर के जमुआ सहित गोड्डा जिले में ठाकुरगंगटी, मेहरमा, पथरगामा, पोड़ैयाहाट के डांढ़े, अगिया मोड़ व परसपनी. दुमका जिले में नोनीहाट, सरैयाहाट व जरमुंडी में ‘द हब’ बनाने की अनुशंसा की गयी है. सांसद ने डीसी को अनुशंसा करते हुए कहा है कि इस दौर में ‘द हब’ बढ़ते क्षेत्र के लिए एक उपयुक्त सामुदायिक केंद्र है, जो इसकी बढ़ती आर्थिक और सामाजिक शक्तियों को दर्शाता है. ‘द हब’ क्षेत्र के विकास में सहायता करेगा.

समाज और युवा होंगे समृद्ध

‘द हब’ बनने से समाज व युवा समृद्ध होंगे. सांसद ने देवघर, दुमका व गोड्डा डीसी को पत्र की कॉपी भेजते हुए कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र गोड्डा के तीन जिलों में बहुत ज्यादा एमपी फंड है. वर्ष 2009 से फंड निष्क्रिय पड़ी है. 15वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा में उनके कार्यकाल के दौरान उक्त निधि का कम उपयोग हुआ है और यह जमा हो गयी है. सांसद ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में इस फंड की समग्रता का उपयोग कर ‘द हब’ विकसित करने की योजना है. ‘द हब’ में एयर कंडीशनिंग के साथ एक विवाह भवन के साथ-साथ एक पुस्तकालय सार्वजनिक रहेगा और युवाओं के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ जिम तैयार करना है.

यहां बनेंगे ‘द हब’

देवघर : घोरमारा, करौं, सोनारायठाढ़ी, बसकुप्पी, देवीपुर के जमुआ.

गोड्डा : ठाकुरगंगटी, मेहरमा, पथरगामा, पोड़ैयाहाट के डांढ़े, अगिया मोड़ व परसपनी.

दुमका : नोनीहाट, सरैयाहाट और जरमुंडी में ‘द हब’ बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel