24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल से चुरायी गयी चार बाइकें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनमें से दो बाइक हाल ही में सदर अस्पताल परिसर से चुरायी गयी थीं. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी ने सोमवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. डीएसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोड्डा-सुंदरपahाड़ी मार्ग पर चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर सुंदरपहाड़ी के बंबू प्लांट के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक युवक चोरी की बाइक पर सवार होकर आते देखा गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान देवदांड़ थाना क्षेत्र के जामबाद निवासी महेंद्र मिर्धा के रूप में हुई. पूछताछ में महेंद्र ने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह एक गिरोह का हिस्सा है जिसमें 5-7 सदस्य शामिल हैं. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने सुंदरपहाड़ी के चरचरी गांव निवासी दशरथ पहाड़िया को भी गिरफ्तार किया. दशरथ की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के पास से तीन और चोरी की बाइक बरामद की गयीं. बरामद बाइकों में एक एचएफ डीलक्स, एक काले रंग की स्प्लेंडर, एक नीले-काले रंग की बिना नंबर की ग्लैमर और एक ब्लैक-ब्लू रंग की पल्सर शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

उद्भेदन के लिए एसपी ने गठित किया था विशेष टीम

एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम में इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, नगर थानाध्यक्ष दिनेश महली, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आनंद कुमार साहा, राहुल कुमार, विकास कुमार गुप्ता, राजेश रंजन, मुकेश कुमार रावत, उमेश प्रजापति एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel