26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित कांडों का जल्द करें निष्पादन : एसपी

गोड्डा एसपी ने मेहरमा व ठाकुरगंगटी थाना का किया निरीक्षण

गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने गुरुवार को मेहरमा और ठाकुरगंगटी थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, लंबित कांडों की स्थिति, अपराध नियंत्रण और गश्ती व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की. मेहरमा थाना निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी लंबित मामलों की अद्यतन जानकारी ली और संबंधित अनुसंधान पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक लंबित कांड का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है.

गश्ती वाहन को हर वक्त रखें सक्रिय, घटना पर हो त्वरित कार्रवाई

एसपी श्री कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि गश्ती वाहन को किसी एक स्थान पर खड़ा न रखा जाये, बल्कि उसे लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रखा जाये. किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचें और घायलों को बिना देर किए अस्पताल पहुंचायें. उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जाये कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल होता है और कोई उसे अस्पताल पहुंचाता है, तो सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि उसे प्रदान की जाएगी. एसपी ने बताया कि महाशिवरात्रि और श्रावण मास के हर सोमवार को सभी मंदिरों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाये ताकि श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई कठिनाई न हो. उन्होंने थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. एसपी ने वाहन जांच अभियान को और तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं, उनका चालान किया जाए और यातायात नियमों के पालन को अनिवार्य बनाया जाए. इस दौरान एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ठाकुरगंगटी थाना भवन की स्थिति का लिया जायजा, जल्द मिलेगा नया वाहन

निरीक्षण के दौरान एसपी मुकेश कुमार ने ठाकुरगंगटी थाना का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले थाना भवन का भौतिक निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही, कॉपर वायरिंग व लाइटिंग व्यवस्था की भी जानकारी ली. एसपी ने थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में लंबित कांडों का शीघ्र निपटारा किया जाये. उन्होंने अपराध रजिस्टर, प्राथमिकी पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया और आवश्यक सुधार की बात कही. गश्ती वाहन की स्थिति का भी जायजा लेते हुए एसपी ने बताया कि जर्जर वाहन के स्थान पर थाना को शीघ्र नया वाहन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि गश्ती कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel