27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंकरपुर ने शादीपुर को तीन गोल से पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा

शंकरपुर की टीम के खिलाड़ी ने उनके गोल पोस्ट पर दागे जा रहे हर बॉल को नाकाम साबित किया

मेहरमा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठ मेमोरियल फुटबॉल शील्ड प्रतियोगिता का शनिवार को समापन ईशीपुर फील्ड में हुआ. टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया. चार टीम को पराजित कर जवाहर इंदिरा स्मारक फुटबॉल क्लब शंकरपुर व फुटबॉल क्लब शादीपुर की टीम फाइनल में पहुंची. निर्णायक हिमांशु सिन्हा व सुभाष कुमार सिन्हा द्वारा टॉस की प्रक्रिया की गयी. टॉस शादीपुर की टीम ने जीतकर साइड लिया. 30-30 मिनट का मैच हुआ. मध्यांतर से पूर्व शंकरपुर की टीम ने शादीपुर की टीम को तीन गोल किया. वहीं, मध्यांतर के बाद का मैच काफी रोमांचक रहा और हर समय शादीपुर की टीम ने शंकरपुर की टीम पर दबाव बनाया और हर बॉल को शंकरपुर के गोल पोस्ट में दागने का कोशिश करता रहा. मगर शंकरपुर की टीम के खिलाड़ी ने उनके गोल पोस्ट पर दागे जा रहे हर बॉल को नाकाम साबित किया. शंकरपुर की टीम तीन गोल से विजयी घोषित हुई. विजेता व उपविजेता टीम को सूबे के कृषि, पशुपालन, सहकारिता मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन, भागलपुर (बिहार) जिले के जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुड्डू साईं द्वारा विजेता टीम को बड़ा व उपविजेता टीम को छोटा कप देकर सम्मानित किया. वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि खेल के प्रति मेरी बचपन से ही काफी रुचि रही है. खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहता हूं ताकि पुनः इस धरती से धोनी जैसा खिलाड़ी आये और राज्य का नाम रौशन करें. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा. मौके पर ज्वाला प्रसाद राम, अमर कुमार राम, मनोहर प्रसाद राम, डॉ आलोक कुमार, चिक्कू राम, गोपाल कुमार, शशांक शेखर सिन्हा, दीवाकर राम, नरेंद्र शेखर आजाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel