27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ने किसानों व महिलाओं को सम्मान दिलाने का किया काम : दीपिका

सीपीआईएम के कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह हुई शामिल

मेहरमा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगैया-पिरोजपुर मुख्य मार्ग पर आइस्क्रीम फैक्ट्री में सीपीआईएम की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह पहुंची. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड रघुवीर मंडल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेहरमा क्षेत्र से सीपीआइएम के कार्यकर्ता शामिल हुए. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब, किसान, युवा विरोधी है. पूंजीपतियों के इशारे पर काम करती है. सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम करती है. राज्य की पूर्व भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए श्रीमति पांडेय ने कहा कि राज्य में विकास का एक भी काम नहीं किया गया था. क्षेत्र में तीन बार विधायक रहने वाले ने भी पंद्रह वर्ष में जो कार्य नहीं किया. उन्होंने तीन वर्षों में कर दिखाया है. महागामा विधानसभा क्षेत्र झारखंड के नक्शे में अव्वल दिख रहा है. मुख्यमंत्री ने किसानों के हित के लिए हर संभव कार्य किया. राहुल गांधी के सोच को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साकार करते हुए किसानों के ऋण को माफी दिलाने, हर लोगों के बिजली बिल को माफ करने हर महिला को मंईयां योजना के तहत महिलाओं के खाता में एक हजार रुपये देने का काम किया है. इस दौरान अशोक साह ने भी भाजपा पर निशाना साधा. मौके पर दशरथ मंडल, शंकर पोद्दार, शंकर साह, मतिउर अहमद, मो सफीक, जानकी देवी, हदिशा खातून, पूरण रविदास आदि मौजूद थे. साहू समाज के युवाओं ने ली सदस्यता: क्षेत्र दौरे के क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के समक्ष महागामा के साहू समाज के युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सागर कुमार साह, विकास कुमार साह, संतोष कुमार साह, छट्ठू साह, रितेश साह, रंजीत साह, अंशु साह, सागर भगत, जितेंद्र कुमार भगत के अलावा दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री से कांग्रेस का पट्टा पहनकर कांग्रेस का दामन थामा. महागामा विधानसभा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी, विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा प्रखंड क्षेत्र के बंदर चूहा सामुकित्ता सीनपुर सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. साथ ही प्रत्येक गांव में पहुंचकर उनकी बातों को सुनीं. इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए मइयां सम्मान योजना के बारे में कहा कि महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि याहया सिद्दकी, सुनील झा, धर्मेंद्र पासवान, राजा ब्रह्म, निरंजन ब्रह्म, अक्षय मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, उमेश झा, रंजना झा, सिनपुर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel