रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूरज मंडल महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक प्रदीप यादव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सिविल एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, डीएसइ दीपक कुमार, काउंसिल प्रतिनिधि संजय कुमार, सचिव दीप नारायण भगत उपस्थित हुए. बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए कॉलेज के व्याख्याता सुबोध झा को प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया. बैठक में आदेश पाल अंजू देवी की सेवा को स्थाई करने के आवेदन पर विचार किया गया. कमेटी के सदस्यों द्वारा उपस्थिति पंजी, रोकड़ पंजी, आय-व्यय लेखा-जोखा पंजी का भी अवलोकन किया गया. कॉलेज कर्मियों द्वारा प्रभारी प्राचार्य को फूल-माला से स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, अरुण साह, कौशल किशोर नागेंद्र भगत, महेंद्र शाह, राजकिशोर प्रसाद, निर्मल मंडल, प्रधान लिपिक राजेंद्र ठाकुर, राजीव साह, साहेबराम किस्कू, सुरेंद्र सोरेन, अंजू देवी, मालती देवी, विशाल भगत, मोहित कुमार, नटवर ठाकुर व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है