प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के शाहपी गांव में शुक्रवार की देर शाम नशे में धुत पोते ने लकड़ी के मोटे डंडे से हमला कर दादी की हत्या कर दी. मौके पर ही दादी 62 वर्षीय मरांगमय हांसदा की मौत हो गयी. हत्या के आरोपी संतौर मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, मरांगमय मुर्मू अपने घर पर थी. मरांगमय का पोता संतौर मुर्मू गांव से सटे किसी हाट में नशा किया और शुक्रवार की देर शाम घर आया. उसकी दादी अपने दरवाजे पर ही बैठी थी. तभी संतौर नशे की हालत में आया तथा दादी के चिल्लाने पर घर में रखे लकड़ी के माेटे डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. माैके पर ही उसकी दादी की मौत हो गयी. मृतक के परिजन व गांव के लोगों ने इसकी सूचना सुंदरपहाड़ी थाने की पुलिस को दी. शनिवार की सुबह पुलिस गांव पहुंची और शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और हत्यारोपित पोते संतौर मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि घर पर उसकी दादी व मां रहती थी. हत्यारोपित पोता आये दिन नशे में धुत होकर घर आता था तथा हंगामा मचाता था, जिस पर उसकी दादी गुस्सा होती थी. थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि पोते ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है. दादी की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है