22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसपानी गांव में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद, बिहार भेजने की थी तैयारी, एक गिरफ्तार

नकली शराब बनाने हब बन गया है हरियारी, परसपानी, गायछांद व साबेजोड़ा गांव

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसपानी गांव में बीती रात मुफस्सिल थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब की खेप बरामद किया है. इस मामले में पुलिस द्वारा एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसे जेल भेजा गया. मामले को लेकर सदर इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक ने सोमवार को मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया गया. पुलिस द्वारा परसपानी गांव के बड़टोला गांव में यह कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार नकली शराब बनाने का कारोबार गांव के आनंद महतो के घर चल रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी. पुलिस के इनपुट पर कार्रवाई की गयी. इसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी. न केवल नकली शराब की खेप बरामद हुई, बल्कि बड़ी मात्रा में स्पिरिट, नकली स्टीकर, कई बोरों में नकली बोतल आदि भी हाथ लगा है. इंस्पेक्टर श्री मोदक ने बताया कि पुलिस को देखते ही 4-5 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. बताया कि पुलिस द्वारा कई कंपनियों के तकरीबन 500 से अधिक बोतल शराब बरामद किया गया है, जिसकी बिहार में कीमत लाखों में थी. बताया कि पकड़ाये आनंद महतो ने पुलिस को बताया कि तैयार शराब को बिहार में खपाने की योजना थी. पहले भी बिहार में भारी मात्रा में तैयार शराब को खपाया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना लगातार मिल रही थी, इसलिए कार्रवाई कर नकली शराब बनाये जाने का जखीरा बरामद किया गया है. इसमें तीन-चार और भी लोग हैं, जिनकी संलिप्तता हैं. पुलिस इस मामले में और भी कार्रवाई करेगी. बताया कि छापेमारी में थानेदार आनंद कुमार साहा, एसआइ विकास कुमार गुप्ता, राजेश रंजन आदि शामिल थे. बताया कि क्षेत्र में यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है.

10-15 सालों से चल रहा है नकली शराब बनाने का कारोबार

जिले में नकली शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह पहली बार नहीं है कि जब जिले में नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा है. बीते 10-15 सालों से यह कारोबार फल-फुल रहा है. यहां के तैयार शराब की खेप का अधिकांश भाग बिहार के इलाकों में भेजा जाता है और कुछ भाग को हाट बाजार में खपा दिया जाता है. मालूम हो कि बिहार के भागलपुर में नकली शराब के सेवन से पिछले दो-तीन साल पहले होली में तकरीबन दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी. जिले के कई इलाकों में नकली शराब बनाये जाने का कारोबार किया जा रहा है, जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र का साबेजोड़ा, परसपानी, गायछांद व पोड़ैयाहाट हरियारी व पथरगामा का कुछ भाग हैं. यहां कई बार नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड किया गया है. कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक शांत हो जाता है. फिर से यह धंधा फलने फूलने लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel