पूर्व विधायक सह भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम ने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शिबू सोरेन की झारखंड के विकास के लिए आवश्यकता है. उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होकर राज्य के विकास में योगदान देने की प्रार्थना की. लोबिन ने बताया कि गुरुजी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं और उन्होंने ही उन्हें राजनीति सिखायी. इस अवसर पर लोबिन की पत्नी ने बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर गुरुजी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. अरुण हेंब्रम, सोना लाल मरांडी, खबीर अंसारी, राजेश मरांडी, संतोष किस्कू, चुंडा किस्कू, रोहित कुंवर, रोबिन तूरी, सोमनाथ किस्कू, जगन मुर्मू, मनवेल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है