हंसडीहा-पोड़ैयाहाट एनएच मार्ग पर निमझर के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक का नाम धीरज साह (44 वर्ष) और कुंदन कुमार सिंह (46 वर्ष) है. दोनों पोड़ैयाहाट के अमुवार के रहने वाला है. घटना दोपहर के बाद की बतायी जाती है. दोनों व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर पोड़ैयाहाट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक भिड़ंत पोड़ैयाहाट की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो से हो गयी. इस हादसे में धीरज साह की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी, जबकि दूसरे घायल कुंदन को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर किया गया. रास्ते में ही धोरैया के समीप कुंदन की मौत हो गयी. हालांकि जगदीशपुर स्थित अस्पताल में कुंदन को मृत घोषित किया गया. कुंदन के शव को जगदीशपुर से लाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक बुलेट पर सवार होकर पोड़ैयाहाट जा रहे थे, तभी विपरित दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से भिड़तं हो गयी. हालांकि वाहन को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर पोड़ैयाहाट पुलिस को सौंप दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गयी. इसके बाद नगर थाना से एसआइ विपिन कुमार यादव सीधे अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.
चिकित्सक से नाराज दिखे परिजन, निकाली भड़ास
घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर किया गया था. रेफर किये जाने के बाद चिकित्सक डॉ राजन भगत छह बजे के बाद निकल गये. हालांकि दूसरे चिकित्सक डॉ नाजिर चौधरी पहुंच गये थे. फिर भी परिजनों ने नाराजगी जाहिर की. परिजनों ने इलाज कर रहे चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. अस्पताल में इमरजेंसी में बैठे चिकित्सक डॉ नाजिर चौधरी पर परिजनों ने अपनी भड़ास निकाली. हालांकि मामला नहीं बढ़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है