22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागवानी हरित ग्राम योजना के तकनीकी पहलुओं पर की गयी चर्चा

बागवानी सखी का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

महागामा के खदहरामाल में बागवानी सखी का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. जेएसएलपीएसक एवं प्रदान संस्था के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण में 35 बागवानी सखियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण के पहले दिन बागवानी हरित ग्राम योजना से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गयी. इसके अलावा, बागवानी सखी समेत विभिन्न हितधारकों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, बागवानी सखी एवं आम के बागों के चयन की प्रक्रिया पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. दूसरे दिन आम उत्पादन क्लस्टर, किसानों के चयन मानदंड और एक प्रायोगिक क्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया. दीदी बाड़ी योजना को लेकर एक विस्तृत जानकारी दी गयी. जैसे कौन-कौन से पौधे लगाने का प्रावधान है, इसकी प्राक्कलित राशि कितनी है. इसके साथ ही बागवानी सखियों को उनके क्षेत्र के नजदीकी योजनाओं से जोड़ा गया, ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बीपीओ एवं जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रबंधक समन्वयक ने भुगतान और बागवानी गतिविधियों से जुड़ी कई जानकारी साझा की. बीपीओ द्वारा सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया. इस अवसर पर बीपीएम चंदन आचार्य, प्रशिक्षक के रूप में प्रदान के आशुतोष कुमार, सीसी गौतम कुमार महतो, सीमा टुडू, शोभा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel