25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन ससमय करें सेविका : सीडीपीओ

अविलंब हरहाल में पोषण ट्रैकर ऐप में करें दर्ज

महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक सीडीपीओ रेखा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सीडीपीओ ने सेविकाओं को केंद्र का संचालन ससमय करने, किसी भी परिस्थिति में केंद्र बंद नहीं रखने, शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही पूरक पोषाहार कार्यक्रम नियमित रूप से बच्चों को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. बताया गया कि पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी एवं फेस कैप्चर करना अनिवार्य है. जिन सेविकाओं द्वारा अभी तक बच्चों का वजन पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज नहीं किया गया है, अविलंब हरहाल में पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज कर लें. जहां-जहां टीकाकरण नहीं हुआ है, वहां की सेविका लिखित सूचना संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को दें, ताकि उस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महागामा से बात की जा सके. बैठक में सभी पंजी का संधारण सही ढंग से करने, पोषक क्षेत्र का एक भी लाभुक छूटे नहीं, इस बात का ध्यान में रखते हुए सभी लाभों का एंट्री पोषण ट्रैकर एप में करने, पोषक क्षेत्र की प्रथम व दूसरे गर्भवती जिनको पुत्री हुई है का आवेदन प्रधानमंत्री मातृ वंदना हेतु लेकर उसे ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया गया. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका कनकलता सिंह, अनीता हेंब्रम, किरण टुडू के अलावा प्रखंड की सभी सेविका उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel