22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुद को नेता समझकर बूथ पर करें कार्यकर्ता : गुलाम अहमद मीर

महागामा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने बांग्लादेशी घुसपैठ बताया भाजपा का शिगुफा

महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक को झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष दिनेश यादव सहित महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस प्रभारी का स्वागत महागठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने बुके प्रदान कर किया. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए 20 नवंबर को सुबह-सुबह अपने-अपने परिवार के साथ पहले मतदान करने की कोशिश करें. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर प्रदेश प्रभारी को चुनाव के दिन पहले मतदान करने का भरोसा दिया. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने को नेता समझकर चुनाव के दौरान बूथ पर कार्य करेंगे, तो मैं दावा कर सकता हूं कि आपको हराने वाला कोई नहीं मिलेगा. कहा कि महागामा विधानसभा के 408 बूथों पर अधिक वोट लाकर बढ़त बनाने का पुरजोर प्रयास करें. कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ बांटने-काटने की बात करने वाली पार्टी है. एक तरफ सबको साथ लेकर चलने वाली महागठबंधन पार्टी है. बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर कहा कि बॉर्डर की हिफाजत करना मोदी सरकार का काम है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी 15 नवंबर को महागामा आएंगे. इसमें अधिक से अधिक भागीदारी निभायें. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने बूथ का ख्याल रखकर पार्टी को जीत दिलाने में अहम भागीदारी निभायें. इस दौरान खुर्शीद मुन्ना, अताउर रहमान सिद्दीकी, श्रवण मंडल, नगमा आरा, अफसाना बानो, याहिया सिद्दीकी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel