25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रत्येक माह करें निरीक्षण : बीडीओ

पंसस की बैठक में पेयजल, आंगनबाड़ी सहित प्रखंड आपूर्ति विभाग के कार्यों का मांगा हिसाब

गोड्डा सदर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख कुंती देवी की अध्यक्षता में बुलायी गयी. इसमें उप प्रमुख किरण देवी व बीडीओ दयानंद जायसवाल भी शामिल हुए. बैठक में प्रमुख कुंती देवी के समक्ष सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों सहित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, प्रखंड पशुपालन केंद्र व पेयजल आदि मामले को लेकर प्रमुखता से उठाया. सदस्यों ने कहा कि प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन ठीक तरीके से नहीं हो रहा है. इस पर विभाग के अधिकारी से जवाब मांगा गया. इस पर बीडीओ द्वारा सीडीपीओ को हरेक माह केंद्रों का औचक निरीक्षण करने को कहा गया. बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका पोषाहार आदि कार्यों में गड़बड़ी करते हैं. ऐसे में ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है. वहीं सदस्यों ने डीलरों की मनमानी को लेकर भी कई सवाल किये. इस पर भी बीडीओ ने एमओ को हरेक माह पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने व स्टॉक पंजी आदि की जांच करने का निर्देश दिया गया. पेयजल विभाग द्वारा अब तक मरम्मत किये गये चापाकलों का हिसाब लिया गया. बताया गया कि चापाकल की सूची जल्दी भेजें. गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को बरसात में पशुओं के टीकाकरण को लेकर भी जरूरी निर्देश दिये. बताया गया कि पशुओं को सही तरीके से टीकाकरण नहीं होने से बरसात में बीमारियां होती है, जिसमें पशुओं की मौत हो जाती है. इस पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा टीकाकरण की जानकारी दी गयी. इसके अलावा सदस्यों ने शहर के जमुआ से लेकर चकेश्वरी तक शराबियों पर नशेड़ियों का मामला उठाया. कहा कि इससे विधि-व्यवस्था गड़बड़ हो सकती है. इस पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लगातार गश्ती करने का निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया. बैठक में पूर्व के लिये गये निर्णय का अनुपालन करने की कंडिका को देखा गया. बैठक में सीओ, सीआइ सहित प्रखंड के बीपीओ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel