26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लाभुकों को किया गया सम्मानित

परिवार नियोजन अपनाने वालों को दिया गया प्रोत्साहन पुरस्कार

सीएचसी पथरगामा में शुक्रवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभुकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान की देखरेख में किया गया. उन्होंने लाभुकों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रथम पुरस्कार लक्ष्मी देवी और खुशी कुमारी को दो वर्ष बाद संतान ग्रहण करने के लिए प्रदान किया गया. द्वितीय पुरस्कार नवीन यादव और अमित कुमार को दो संतान के बाद नसबंदी कराने पर दिया गया. तृतीय पुरस्कार सोनम कुमारी और चंपा कुमारी को स्थायी विधि से बंध्याकरण करवाने के लिए दिया गया. चतुर्थ पुरस्कार किशोरी जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए स्नेहा गुप्ता को मिला. पांचवां पुरस्कार पार्वती कुमारी को शादी के दो वर्ष बाद तक संतान न लेने की समझदारी दिखाने के लिए प्रदान किया गया. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कुल दस लाभुकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

परिवार नियोजन से ही सुखी जीवन संभव: डॉ. मोहन पासवान

इस अवसर पर डॉ. मोहन पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम एक जनहितैषी और लाभकारी योजना है. इससे बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है और समाज में संतुलन बना रहता है. उन्होंने बताया कि सीएचसी में परिवार नियोजन के सभी आवश्यक साधन उपलब्ध हैं और सभी को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, विनय शंकर मिश्रा, पुतुल सोरेन सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने लाभुकों को उनके समझदारी भरे निर्णय के लिए बधाई दी और दूसरों को भी परिवार नियोजन अपनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel