24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा को भारतीय रेलवे की सौगात, अजमेर शरीफ तक चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

Indian Railways Gift to Godda: यह ट्रेन राजस्थान के दौराई स्टेशन से गोड्डा तक हर सोमवार को चलेगी. इस ट्रेन की संख्या 19603 होगी. ट्रेन दौराई से सोमवार को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:20 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा से हर बुधवार को सुबह 5 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अजमेर के दौराई स्टेशन पहुंचा देगी. ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी के कुल 22 कोच होंगे.

Indian Railways Gift to Godda: झारखंड के गोड्डा को रेलवे की ओर से एक सौगात मिली है. गोड्डा से अजमेरशरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. यह ट्रेन इलाहाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम होकर अजमेर शरीफ के दौराई तक जायेगी. इस ट्रेन का लाभ झारखंड के साथ-साथ राजस्थान और गुरुग्राम के यात्रियों को भी मिलेगी. खासकर दिल्ली, गुरुग्राम, खाटू श्याम और अजमेर शरीफ जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से काफी सहूलियत होगी. यह ट्रेन 34 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे ने इसे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कदम बताया है.

देश के आधा दर्जन राज्य जुड़ेंगे गोड्डा-दौराई ट्रेन से

रेलवे प्रवक्ता विवेक कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम कॉरपोरेट हब है. यहां देश भर से बड़ी संख्या में लोग काम करने के लिए आते हैं. इसमें झारखंड के लोगों की भी अच्छी-खासी संख्या है. उनको इस ट्रेन का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह एक साप्ताहिक ट्रेन है, जो आधा दर्जन राज्यों को आपस में जोड़ेगी. यह भी कहा कि ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसके फेरे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.

गोड्डा से अजमेर के लिए हर बुधवार को चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन राजस्थान के दौराई स्टेशन से गोड्डा तक हर सोमवार को चलेगी. इस ट्रेन की संख्या 19603 होगी. ट्रेन दौराई से सोमवार को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:20 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा से हर बुधवार को सुबह 5 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अजमेर के दौराई स्टेशन पहुंचा देगी. ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी के कुल 22 कोच होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन स्टेशनों पर रकेगी ट्रेन

  1. गोड्डा
  2. पोड़ैयाहाट
  3. मोहनपुर
  4. देवघर
  5. जसीडीह
  6. झाझा
  7. किऊल
  8. शेखपुरा
  9. नवादा
  10. तिलैया
  11. गया
  12. डेहरी ऑन सोन
  13. सासाराम
  14. भभुआ रोड
  15. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
  16. चुनार
  17. मिर्जापुर
  18. सूबेदारगंज (प्रयागराज)
  19. फतेहपुर
  20. गोविंदपुरी
  21. इटावा
  22. टुंडला
  23. अलीगढ़
  24. गाजियाबाद
  25. दिल्ली
  26. गुड़गांव (गुरुग्राम)
  27. रेवाड़ी
  28. अटेली
  29. नरनौल
  30. नीमका थाना
  31. रींगस
  32. फुलेरा
  33. किशनगढ़
  34. दौराई (अजमेर)

ट्रेन का संभावित किराया

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट कटवा सकेंगे. यानी रेलवे काउंटर से भी टिकट की बुकिंग होगी. नीचे दिया गया ट्रेन किराया संभावित है और इसमें बदलाव संभव है. ट्रेन का सही किराया देखने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

क्लाससंभावित किराया
जनरल कोच480 रुपए
स्लीपर क्लास880 से 1000 रुपए
थर्ड एसी1800 से 2000 रुपए
सेकेंड एसी2600 से 2800 रुपए

इसे भी पढ़ें

इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को सड़क मार्ग से जाना पड़ा रांची से पटना, जानें क्यों?

Bokaro News: बेरमो के अवैध गन फैक्ट्री मामले में 2 गिरफ्तार, कोलकाता और रांची की एटीएस ने की कार्रवाई

Ranchi Weather: मौसम अलर्ट के बाद रांची में काली घटाओं का डेरा, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड पर मेहरबान मानसून, अब तक 306.5 मिलीमीटर हुई बारिश, सामान्य से 80 प्रतिशत ज्यादा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel