21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजाभिट्ठा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस को करें सूचित

गुरुवार को राजाभिट्ठा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति बैठक थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक बिशनदेव चौधरी ने की. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर बिशनदेव चौधरी ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और भाईचारे का प्रतीक है. इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकाला जाएगा और इस संबंध में सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा है. इंस्पेक्टर ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें. यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट साझा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि पर्व के दौरान क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके और सभी नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करें. शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव, केदार पासवान, जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू, झामुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा, जर्मन बास्की, इंद्रजीत पंडित, अरविंद मरांडी, इब्राहिम अंसारी, सलीम अंसारी, कुर्बान अंसारी, मुखिया महेंद्र किस्कू, पटवारी हांसदा, गया प्रसाद सेन एवं महेंद्र साह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel