27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

ग्राम पंचायत समन्वयक समिति को मजबूत करने की दी गयी जानकारी

सबकी योजना सबका विकास अभियान 2024-25 अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया. प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल जीपीएफटी के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी प्रक्रिया में शामिल प्रमुख हितधारकों की क्षमता को मजबूत करना, समावेशी और एकीकृत विकास योजना सुनिश्चित करना था. प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, पंचायत प्रतिनिधि सदस्य, वीपीआरपी सुविधादाता, जल सहिया कार्यकर्ता, वीओसीसी सदस्य और नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और चर्चा की गयी. ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को समझना स्थानीय सतत विकास लक्ष्य (एलएसडीजी) वीपीआरपी और जीपीडीपी में इसका एकीकरण जीपीसीसी और इसकी जिम्मेदारी एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (आईएनआरएम) योजना बाल सभा, महिला सभा और ग्राम सभा का महत्व योजनाओं और कार्यक्रमों का अभिसरण ई-ग्राम स्वराज पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यधिक प्रभावशाली रहा. जिसमें प्रतिभागियों को सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए ज्ञान और उपकरण प्रदान किया गया. स्थानीय सतत विकास लक्ष्य विषयों एवं एसडीजी लक्ष्य से संबंधित बेहतर शासन के लिए ग्राम पंचायत समन्वयक समिति को मजबूत करने की जानकारी दी गयी. ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रखंड के ओर से पंचायती राज विभाग के प्रखंड समन्वयक आशीष रंजन, सभी पंचायत के रोजगार सेवक, सचिव, भीपीआरपी फैसिलिटेटर, प्रशिक्षण देने वाले प्रधान संस्था से आशुतोष कुमार राजेश यादव एवं अभिषेक कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel